Travel guide

Welcome to livepahadi.com

About us

livepahadi क्या है?

livepahadi एक ऐसा पोर्टल है. जिसके माध्यम से घूमने वाले, पिकनिक पर जाने वाले और बहुत सरे एडवेंचर लवर के लोग, हमारी वेबसाइट के माध्यम से अपने सवालो का समाधान और जानकारी लेते हैं जिससे उनकी जर्नी आसान और सुखद हो और हम यह जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य शोषण से और अपने कई सहयोग में से सहयोग लेकर यह जानकारी एकत्रित करके इस वेबसाइट पर डालते हैं.

मेरा परिचय: राजेन्द्र सिंह

Rajendra singh
Rajendra singh

दोस्तों मेरा नाम राजेंद्र सिंह है और मैं भारत देश के उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले का रहने वाला हूं और मैं हमेशा से ही शिक्षा को महत्वपूर्ण मानता हूं और इसीलिए मैं सभी लोगों को फ्री में इस वेबसाइट के माध्यम से बहुत सारी जानकारी देने का प्रयास करता रहता हूं।

मेरी शिक्षा की बात करें तो मैं B. A. ग्रेजुएशन 2018 में पूरी की है और मेने 2 साल का आईटीआई का डिप्लोमा कोर्स भी किया है जो कि इलेक्ट्रीशियन विभाग से आधारित है तथा मैं पेशे से एक वेबसाइट डेवलपर हूँ, और आज के समय पर मेरी 20 से भी ज्यादा वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध है.

मुझे माफ करना वह इन सभी वेबसाइटों के बारे में अभी आपको नहीं बता पाऊंगा। कुछ सुरक्षा कारणों की वजह से, और इसी के साथ साथ मेरे पास कंप्यूटर कोर्स और अन्य कई कोर्स की जानकारी और सर्टिफिकेट हैं और इसी तरह मैंने सीखते-सीखते यह जानकारी को आपको सीखने का प्रयास करता हूं इस वेबसाइट के माध्यम से में आपको फ्री में कोई भी जानकारी देने का प्रयाश करता हूँ।

livepahadi को बनाने का उद्देश्य | मिशन

लाइव पहाड़ी वेबसाइट को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि आप अगर किसी नई जगह घूमने जाते हैं तो वहां आपको जाने में और घूमने में कोई कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े इसके लिए हम इस वेबसाइट के माध्यम से वहां से जुड़े ज्ञान की जानकारी आपको देने का प्रयास करते हैं. यह जानकारी इंटरनेट और अन्य स्रोतों से इकट्ठा करके दी जाती है. जिससे कि आपकी यात्रा सुखद और आसान हो उम्मीद करता हूं. हमारी वेबसाइट से आपको कुछ ना कुछ सीखने का मौका जरूर मिला होगा हमारी वेबसाइट में सहयोग देने के लिए हमें अपने यात्रा का अनुभव ईमेल करके जरूर बताएं आपकी उस यात्रा का अनुभव हम अपने अन्य विजिटर के साथ शेयर करना चाहेंगे.

Contact Us !